पाप करते विवाहिता का नहीं कांपा हाथ: मासूम भतीजे को लगाया करंट, हत्या की वजह जानकर पुलिस रह गई दंग
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 07:31 PM (IST)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मासूम को उसकी चाची ने मासूम को कमरे में बुलाकर करंट लगा दी। जिससे उसकी तड़प तड़पकर उसकी मौत हो गई। मासूम चिल्लाता रहा है,लेकिन उसका उसका दिन नहीं पसीजा, जब तक बच्चे की मौत नहीं हो गई तब उसे नहीं छोड़, अंत में उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को घर में बने बाथरूम में छिपा दिया। उसके बाद परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन कहीं नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद उसका शव बाथरूम में पड़ा मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना आगरा के थाना जगदीशपुरा के प्रेम नगर है। जहां पर आरव नाम के मासूम से उसका चाचा बहुत ज्यादा प्यार करता था। इस वजह से उसकी चाची गजना ने ईर्ष्या में भतीजे को कमरे में बुलाकर करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला। बचने के लिए शव को बाथरूम में छिपा दिया।
बाथरूम में मिला शव घर में मची चीख पुकार
मासूम का शव बाथरूम मिलते ही घर में चीखपुकार मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली के करंट से मौत की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच की तो चाची पर हत्या का शक हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चाची ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी चाची के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलास करते हुए बताया कि मासूम की हत्या उसकी चाची थी। दरअसल, चाचा का आरव को लेकर बेइंतहा प्यार उसके कत्ल की वजह बन गया। चाची गजना ने ईर्ष्या में भतीजे को कमरे में बुलाकर करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला। बचने के लिए शव को बाथरूम में छिपा दिया। बाथरूम में बिजली का बोर्ड न होने से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पूजा वाली गली, प्रेम नगर निवासी जूता कारीगर रमेश का नौ वर्ष का बेटा आरव शनिवार दोपहर छत पर पतंग उड़ाने गया था। तभी लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने तलाश की, लेकिन मिला नहीं। बाद में छत पर बने बाथरूम में वो मृत मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना आया। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच की।