नाबालिग से दरिंदगी; ट्रक ड्राइवरों ने अगवा कर बनाया बंदी, फिर 14 दिनों तक किया गैंगरेप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:38 AM (IST)

बस्ती: यूपी के बस्ती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर ट्रक ड्राइवरों ने 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को स्कूल के सामने से अगवा कर लिया। दरिंदों ने कई दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। दरिंदों ने 14 दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया। बच्ची किसी तरह उनके चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई।  

8 लोगों ने बच्ची को बनाया हवस का शिकार 
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय का है। यहां पर कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा को बीते 25 अगस्त को स्कूल के बाहर से किडनैप कर लिया। बताया जा रहा है कि एक सीमा नाम की महिला ने छात्रा को अपने पास बहाने से बुलाया। छात्रा के बाहर आते ही महिला बच्ची को एक ट्रक के पास ले गई। वहां ट्रक ड्राइवर ने उसे जबरन ट्रक में बैठा लिया। वो बच्ची को एक सुनसान जगह ले गए और वहां पर 8 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप कर दिया। 

बंदी बनाकर किया रेप 
इसके बाद सीमा ने अपने फोन से एक सुनील नाम के लड़के से बात की। आगे टांडा के पास सुनील मिला। उसने अपनी ट्रक में बैठा लिया। सुनील ने भी सुनसान जगह पर ले जाकर लड़की के साथ कई बार रेप किया। अगली सुबह सुनील का दोस्त भी आया। सुभाष ट्रक लेकर महोबा जा रहा था। सुल्तानपुर कटका के पास वो मिला। ट्रक में मुझे सीमा भी बैठी मिली। सुनील लड़की को उनके हवाले करके चला गया। फिर सीमा उसे लेकर फैजाबाद आई। वहां पर बंदी बनाकर रखा। इसके बाद लोगों से उसका रेप करवाया। 

बच्ची को देह व्यापार में भी धकेलने की कोशिश
बताया जा रहा है कि 25 अगस्त की रात से लेकर 6 सितंबर तक लड़की को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान सीमा के रिश्तेदार भी आते थे और बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते थे। इतने से भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो बच्ची को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश कर रहे थे। पीड़ित लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली। 

मदद करने के बहाने किया रेप 
हाईवे पर खड़े ट्रक ड्राइवर राहुल पांडेय से मदद मांगी। राहुल ने अपनी गाड़ी में मुझे बैठाकर बस्ती तक छोड़ने की बात कही, लेकिन बस्ती पहुंचने से पहले उसने भी लड़की के साथ रेप किया। वह लड़की बस्ती में न छोड़कर, पश्चिम बंगाल में बेचने की बात करने लगा। लेकिन, तभी पुलिस ने ट्रक को रोककर लड़की को छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 आरोपियों पंकज और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची ने बताया कि सीमा लोगों से उसका रेप करवाती थी और पैसे लेती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static