Mirzapur News: होटल में अश्लील वीडियो मामले पर बोले नगर विधायक, ‘जिसने भी गलत किया, उस पर हो कड़ी कार्रवाई’
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 10:38 PM (IST)

Mirzapur News: मिर्जापुर के एक होटल में महिला की अश्लील वीडियो बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने कहा कि भाजपा विधायक के होटल में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाते थे और ये अश्लील वीडियो बाहर भेजे जाते थे, ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बताएं की इस होटल पर बुलडोजर कब चलेगा और विधायक कब गिरफ्तार होगा?
इसी बीच नगर विधायक रत्नाकर मिश्र का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस घटना की वह कड़ी निंदा करते हैं और जिसने भी यह घृणित कार्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक ने साफ शब्दों में कहा, “मैंने स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषी को पकड़वाया है। मैं ऐसी हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता। मेरी छवि साफ-सुथरी और निर्विवाद रही है, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।” उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि दोषी को बख्शा न जाए और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
विधायक के इस बयान के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है और पुलिस पर निष्पक्ष जांच तथा शीघ्र कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।