Mirzapur News: सातवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, भीषण गर्मी में गस्त खाकर गिर रहे कर्मचारी

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 02:51 PM (IST)

मिर्जापुर: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए कल यानी 1 जून को मतदान होगा। इसके लिए आज बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड से पोलिंग पार्टियों रवाना हो रही है। पोलिंग पार्टियों कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो रही है। इतनी भीषण गर्मी के चलते कई कर्मचारी गस्त खाकर गिर रहे हैं, जिन्हें एम्बुलेंस व अन्य साधन से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

कल सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान
बता दें कि कल मिर्जापुर लोकसभा सीट पर सुबह 7ः00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां 1352 पोलिंग सेंटर एवं 2143 बूथ पर 1906327 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पोलिंग पार्टियों के लिए विधानसभा क्षेत्र वार काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20- 20 काउंटर बनाए गए थे। वहां से मतदान कार्मिक अपनी स्टेशनरी व ईवीएम आदि लेकर रवाना हो रहे थे। परिसर के ही पीछे स्थित एक मैदान में पोलिंग पार्टियों के लिए अधिग्रहित बसें खड़ी थी। मतदान कार्मिक अपनी ड्यूटी लेकर निर्धारित बसों के द्वारा ड्यूटी स्थल के लिए रवाना हो रहे है।

यह भी पढ़ेंः Meerut News: फेसबुक बना हत्या की वजह! फोटो अपलोड करने पर पति ने पत्नी को पेचकस से गोदकर उतारा मौत के घाट

गर्मी में गस्त खाकर गिर रहे कर्मचारी
जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के बाद भी परिसर में मतदान कर्मियों का मेला लगा रहा। पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र व अन्य केंद्र बनाए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी व कार्मिक प्रभारी विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व अन्य अधिकारी मौके पर ही कैंप कर रहे थे। वहीं, गर्मी की वजह से कई कर्मचारी गस्त खाकर गिर रहे है। जिन्हें एम्बुलेंस व अन्य साधन से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और उनका ध्यान रखा जा रहा है।  
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static