Etawah News: भीषण गर्मी के कारण बिजली की बढ़ी डिमांड, ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए विभाग ने लगाए कूलर

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 12:31 AM (IST)

Etawah News, (अरवीन इटावा): नौतपा के दिनों में बिजली इतनी कहर बरपा रही है कि ट्रांसफार्मर गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं विभाग के लोगों ने ट्रांसफार्मरो को बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं। भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड बढ़ गई है जिससे ट्रांसफार्मरो पर ज्यादा लोड पड़ रहा है।
PunjabKesari
मौसम की गर्मी और ओवरलोडिंग दोनों के कारण ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी फुक रहे थे। यह देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मरों को बचाने तथा बिजली उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली देने के उद्देश्य से ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए बिजलीघर पर कूलर लगवाएं हैं।
PunjabKesari
विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश के निर्देशन में एसडीओ पीयूष मौर्य के नेतृत्व में जेई विनोद यादव ने विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी मैनपुरी फाटक पर पॉवर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगा दिया गया है जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं लगातार विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जा सके।                               


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static