Mirzapur Train Accident: कालका-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत, शवों के उड़े चीथड़े ...स्टेशन पर मची चीख पुकार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:47 AM (IST)

Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा हादसा उस समय हो गया जब चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु चुनार स्टेशन पर उतरे थे। बताया जा रहा है कि कुछ यात्री ट्रेन के गलत दिशा वाले ट्रैक की ओर उतर गए, तभी दूसरी ओर से कालका-हावड़ा ट्रेन गुजर गई और कई लोग उसकी चपेट में आ गए।

PunjabKesari

हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर पुलिस और रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान की जा रही है, वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और रेलवे ट्रैक पर कुछ समय के लिए ट्रेन परिचालन बाधित रहा। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी ने जनपद मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की साथ ही  एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static