विधायक बेदीराम की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में हुई सेंधमारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने आरोप किए तय
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 07:57 PM (IST)
लखनऊ: पेपर लीक विवादों में घिरे सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक बेदीराम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल, रेलवे में ग्रुप डी की 2006 में हुई परीक्षा लीक मामले में लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने विधायक बेदीराम और विपुल दुबे पर आरोप तय कर दिए हैं। आज बेदीराम MP-MLA कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी को खारिज कर दिया है। बेदीराम राम समेत 18 लोगों पर आरोप तय किए है। आप को बता दें कि कृष्णा नगर कोतवाली में STF ने आरोपियों के खिलाफ ने FIR दर्ज कराई थी। बाद में सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई थी। गैंगस्टर सहित अन्य मामले में STF ने चार्जशीट दाखिल कराई थी।
दरअसल, नीट परीक्षा में गड़बड़ी के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं किसी विभाग में नौकरी चाहिए तो... जब एडमिट कार्ड आए तो बेदी रामजी को कॉल कर लेना, जुगाड़ लग जाएगा। उन्होंने कहा कि देखने में ऐसे लग रहे हैं इनके कई लाख चेला नौकरी कर रहे हैं। इन्होंने सब को नौकरी दिए हैं। तो आप बताइए आप के बेटे- बेटी को नौकरी चाहिए तो एडमिट कार्ड आने के बाद इने कॉल कर लेना जुगाड़ तो बना ही देंगे, तो आप लोग बच्चे को मेहनत से पढ़ाई करें ताकि नौकरी लगवा सेके।
गौरतलब है कि पहले पार्टी के विधायक बेदी उर्फ बेदीराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह पैसा लेकर पेपर लीक करवाने की बात करते दिख रहे हैं। वहीं बेदीराम का चुनाव आयोग को दिया गया शपथ पत्र-3 राज्यों में पर्चा लीक के 8 मुकदमों सहित कुल 9 मुकदमों का विवरण दिया गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई थानों में विधायक बेदी राम पर केस दर्ज है वह पेपर लीक मामलों में जेल भी गए थे। फिलहाल 2006 रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में हुई सेंधमारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं।