निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णू की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 10:55 AM (IST)

भदोही: जिला एवं सत्र न्यायालय ने सम्पत्ति पर अवैध कब्जे के मामले में गिरफ्तार किये गए भदोही जिले के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी।
बता दें कि विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी राम लली और बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने ज़बरदस्ती उनके घर और कारोबार पर कब्ज़ा करने, चेक पर जबरन हस्ताक्षर कराने तथा एक वसीयत बनाकर उनकी सभी सम्पत्तियों को विष्णु के नाम करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वह इस समय चित्रकूट जेल में चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में है।
जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश पांडेय ने बताया कि इस मामले में विष्णु मिश्रा द्वारा जमानत के लिए दी गई याचिका पर अदालत ने जमानत की सुनवाई पूरी होने तक के लिए गिरफ्तारी पर रोक लगाईं थी। आज अग्रिम जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत देने की अपील खारिज कर दी। उन्होंने बताया इससे पहले सपा की विधान परिषद् सदस्य राम लली मिश्रा की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है। फिलहाल अब माँ और बेटे दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि निषाद पार्टी से विधायक विजय मिश्रा चार बार के विधायक हैं और पुलिस के मुताबिक उन पर 73 मुकदमे दर्ज है। विजय मिश्रा के वकील ने जमानत के लिए एक प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया है, जिस पर 26 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायालय सुनवाई करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

जींद में AAP की तिरंगा यात्रा आज, अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान पहुंचेंगे

इराक में ISIS आतंकी कर रहे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल ! UN अधिकारी जुटा रहे सबूत