हिंसक रूप लेती जा रहीं बच्चा चोरी की अफवाहें, अब बांदा में भीड़ ने 4 मजदूरों को पीटा

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 12:57 PM (IST)

बांदाः बांदा के अतर्रा कस्बे में बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने शुक्रवार को चार मजदूरों को पिटाई कर दी और बाद में उन्हें पुलिस हवाले कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में काम (मजदूरी) की तलाश में चार मजदूर आये थे। वे काम न मिलने पर लोहिया नहर पुल के पास बैठ गए।

पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने उनके बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी, जिसके बाद भीड़ एकत्र हो गई और उसने उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। करीब तीन घंटे की पूछताछ में मजदूरों से हकीकत का पता चला तो उन्हें छोड़ दिया गया है। थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने कहा, ''भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर अगली कार्रवाई की जाएगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static