मोबाइल चोर को मिली भीड़ से ''तालिबानी सजा'', आधा सिर और मूंछ के बाल मुंडवाए; वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी!
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:02 AM (IST)

Prayagraj News: प्रयागराज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को भीड़ ने 'तालिबानी सजा' दी। आरोप है कि युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक लड़की का मोबाइल छीनने की कोशिश की थी। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसके सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 13 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नीचे बैठा है, और एक अन्य व्यक्ति उसके सिर के बाल रेजर से छील रहा है। आसपास कई लोग खड़े हैं, कुछ तमाशबीन की तरह देख रहे हैं, कुछ युवक गालियां दे रहे हैं और एक व्यक्ति इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना रहा है।
कहां की है घटना?
यह घटना प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के कॉटन मिल चौराहे की बताई जा रही है।
पुलिस को मिली जानकारी, शिकायत नहीं
इस घटना पर एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को वायरल वीडियो के जरिए इस मामले की जानकारी हुई है। उन्होंने कहा कि वीडियो में युवक को अराजक तत्वों द्वारा बंधक बनाकर उसके साथ ऐसी हरकत की जा रही है। हालांकि, अब तक इस मामले में ना तो डायल 112 पर कॉल आई है, ना ही किसी ने थाने में शिकायत दी है।
कैसे शुरू हुआ मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स और चर्चा के अनुसार, एक लड़की ई-रिक्शा से मोबाइल पर बात करती हुई जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उनमें से एक ने लड़की का मोबाइल छीन लिया। दोनों युवक भागने लगे।
भीड़ ने एक युवक को दबोचा, दूसरे की तलाश जारी
लड़की के शोर मचाने पर वहां मौजूद भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवक की पहले जमकर पिटाई की गई। इसके बाद भीड़ ने युवक से कहा कि उसे पुलिस के हवाले करें या 'सजा' दें? युवक ने पुलिस के बजाय ‘सजा’ पाने को चुना।
युवक को दी गई 'तालिबानी सजा'
फिर लोगों ने मौके पर ही युवक के सिर के आधे बाल और आधी मूंछ उस्तरे से मुंडवा दी। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस क्या कह रही है?
एसीपी त्रिपाठी ने कहा कि यदि इस मामले में कोई शिकायत मिलती है, तो वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
भीड़ का इंसाफ बन सकता है खतरा
हालांकि घटना में युवक ने चोरी की कोशिश की थी, लेकिन कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। इस तरह की घटनाएं भीड़तंत्र (mob justice) को बढ़ावा देती हैं, जो कि कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है।