18 लाख के मोबाइल पहुंचे वास्तविक मालिकों के पास, सर्विलांस टीम ने 102 चोरी हुए फोन किए बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 02:22 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली की पुलिस और सर्विलांस टीम ने करीब 18 लाख रुपये के 102 चोरी हुए व गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिको को वापस किया, जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने टीम को 05 हज़ार रुपए के पुरुस्कार से सम्मानित किया है। 

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रविवार को बताया कि जिले की पुलिस और सर्विलांस टीम ने करीब 18 लाख रुपये के 102 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद सभी फोन उनके मालिको को वापस किये गए जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस व एसओजी टीम को 5 हज़ार रुपए नगद के पुरुस्कार से सम्मानित किया है।बरामद फोनों में करीब 12 कम्पनियों के फोन शामिल है जिसमे 01 आई फोन का भी मोबाइल है। 

पुलिस अधीक्षक के अनुसार विभाग ने पहले गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल व टेबलेट आदि की बरामदगी के लिए एक लिंक जारी किया था, जिसके कारण पीड़ित लोगों को काफी सुविधा हो गयी और इसी लिंक के जरिये व अन्य तरीकों से पुलिस को जिन लोगो ने अपने चोरी या गुमशुदा फोन का विवरण उपलब्ध कराया उनके फोन सर्विलांस टीम ने थोड़ी सी मशक्कत के बाद बरामद कर लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static