चुनावी ऐलान होते ही मोदी के खोखले वादों से मिलेगी देश को मुक्ति: मायावती

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 04:15 PM (IST)

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा रविवार शाम को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद देश में आचार संहिता लगने के कारण जनता को मोदी सरकार की खोखली घोषणाओं से मुक्ति मिल जाएगी। मायावती ने देश की जनता से आचार संहिता लगने के बाद चुनाव अभियान के दौरान भी भाजपा के चुनावी हथकंडों से सावधान रहने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम मोदी की खोखली एवं हवा-हवाई घोषणाओं और शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जाएगी, लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग रविवार को शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल आगामी 3 जून तक निर्धारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static