महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर रोक पाने में विफल भाजपाः मायावती

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 11:24 AM (IST)

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर देश में बढ़ती महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की बात की है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा देश को महंगाई गरीबी, बेरोजगारी से मुक्ति नहीं दिला पा रही। मायावती ने आरोप लगाया कि वह जनता के कर के धन से गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन का श्रेय ले रही है।

 


यह बोलीं मायावती
मायावती भाजपा पर निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा, ''देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।''

 


'राशन के बदले वोट मांग कर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय'
इसी पोस्ट में मायावती ने आगे कहा कि ''लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। अतः इसके बदले वोट मांग कर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।''

यह भी पढ़ेंः Mukhtar Ansari की प्रार्थना सभा में शामिल हो सकेगा बेटा Abbas Ansari, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आयोजित हो रही प्रार्थना सभा में शामिल हो सकेगा। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उसे प्रार्थना सभा में शामिल होने की इजाजत मिल गई है। अब्बास 10 से 12 जून तक घर रह सकेगा, इसके बाद 13 मई को उसे वापस जेल लाया जाएगा। फिलहाल, अब्बास अंसारी पचलाना जिला जेल में बंद है। उसे पिछले वर्ष 14 फरवरी को चित्रकूट की जेल से यहां पर शिफ्ट किया गया था।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static