'मोदी-योगी की नीतियों की जीत हुई...' मिल्कीपुर उपचुनाव में जीतने के बाद बोले चंद्रभानु पासवान
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 08:59 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_59_212617658unnamed.jpg)
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शनिवार को घोषित परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद चंद्रभानु पासवान ने कहा कि मिल्कीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत हुई है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से खुश होकर यहां की जनता ने अपना आर्शीवाद दिया है।
चंद्रभानु पासवान ने जताया जनता का आभार
चंद्रभानु पासवान ने इस जीत के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, मैं जनता जनार्दन के श्रीचरणों में प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करता हूं। जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में मिल्कीपुर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व और निर्देशन में काम करेंगे।
पासवान को 1.46 लाख से अधिक वोट मिले
बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक, 38 वर्षीय पासवान को 1.46 लाख से अधिक वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के 42 वर्षीय अजीत प्रसाद को 84,687 वोट मिले। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5,459 वोट मिले। मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की जीत के साथ, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र भाजपा की झोली में आ गए हैं। वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर एकमात्र सीट थी, जिस पर भाजपा हारी थी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण रिक्त हुई थी। सपा ने प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उपचुनाव में उतारा था जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया था।