पाकिस्तान बॉर्डर से रामलला के दर्शन करने पहुंचा ''मोहब्बत'', 6 साल के बच्चे ने 1200KM लगाई दौड़, सीएम योगी हुए मुरीद

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:40 PM (IST)

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के कार्यक्रम के उपरांत मंच पर छह वर्षीय बालक मोहब्बत को सम्मानित किया। मोहब्बत पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर कस्बे से शुक्रवार को अयोध्या के सरयू तट पर पहुंचा। 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान में मंच पर बताया कि इस बालक ने 14 नवंबर से दौड़ लगाना प्रारंभ किया था। लगभग 1,200 किलोमीटर (किमी) दूर दौड़ लगाकर मोहब्बत अयोध्या आया है। इसने प्रतिदिन 19-20 किमी दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री ने मोहब्बत को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उसे चॉकलेट भी प्रदान किया और उसका हालचाल पूछकर हौसलाअफजाई भी की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static