मॉल में घुसकर बंदर ने मचाया उत्पात, लड़की के सिर पर चढ़कर मारा....नोचे बाल, लोगों को बनाया बंधक

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:12 PM (IST)

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक सिटी कार्ट मॉल में अचानक एक बंदर घुस आया और उछलकूद मचाने लगा। बंदर की बदमाशियों से लोग परेशान हो गए। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

दरअसल, झांसी के मऊरानीपुर स्थित सिटी कार्ट मॉल में लोग शॉपिंग कर रहे थे और अचानक एक बंदर वहां आ गया। बंदर ने यहां जमकर उत्पात मचाया। बंदर ने पहले एक लड़की को परेशान किया। वह कभी उसके सिर पर बैठता तो कभी कपड़ों के स्टैंड पर। बंदर ने लड़की के बाल भी नोचे और उसे मारा भी। इतना ही नहीं उसने लड़की का जूता भी उतार लिया। बंदर के उत्पात से सहमी लड़की इतनी दहशत में आ गई कि वह बचने के लिए चीखने- चिल्लाने लगी। लेकिन बंदर ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। लड़की जिधर जा रही थी बंदर वहीं पहुंच जा रहा था। उसे पकड़ने के लिए वहां मौजूद लोगों ने कम्बल का सहारा लिया, लेकिन बंदर उछलकर दूर भाग गया। इसके बाद वह मॉल के अंदर काफी देर तक इधर से उधर उछल कूद करता रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static