Mahakubh 2025: आतंकियों के निशाने पर महाकुंभ, अघोरी बनकर घुस सकते हैं आतंकी...साधु बनकर तैनात होंगे पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 06:30 PM (IST)

Mahakubh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 6 जनवरी के शुरू होने वाला है, जहां पर लगभग 50 करोड़ श्रध्दालुओं के आने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ को कुछ आतंकी संगठनों के द्वार टारगेट भी किया जा रहा है। दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने UP के होम डिपार्टमेंट को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। जिसमें दावा किया गया है कि  खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी, प्रॉक्सी नाम से महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के हिसाब से रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि महाकुंभ में आतंकी साधु, श्रध्दालु या अघोरी किसी भी भेष में प्रवेश कर सकते हैं। सुरक्षा के नजर से ऐसे तत्वों से निपटने के लिए कुछ अनुभवी पुलिसकर्मी को भी साधु के भेष में तैनात किया जा रहा है जो कि गेरुआ वस्त्र धारण कर अपनी ड्यूटी करेंगे और आतंकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। 

महाकुंभ में ATS से लेकर NIA तक सतर्क
IB और LIU के द्वारा गृह विभाग को भेजे गए रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए डिपार्टमेंट ने अपने सभी विंग को एक्टिव कर दिया है। कुंभ मेले में ATS, IB, STF, LIU, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और NIA की टीमें काम कर रही हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब और सतर्कता बरती जा रही है। मेले में आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और जांच भी की जा रही है। हर एंट्री पॉइंट पर रजिस्टर लेकर पुलिसकर्मी खड़े हैं। गाड़ी से मेले में आने वालों के नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। आधार कार्ड से उनका मिलान करवाया जा रहा है। जिन गाड़ियों पर संदेह हो रहा है, उनकी गहन जांच करवाई जा रही है। संदिग्ध गाड़ियों और लोगों की तस्वीरें खींचकर उनका मिलान पुलिस के पास मौजूद डेटाबेस से किया जा रहा है।

महाकुंभ में बम ब्लास्ट की मिल चुकी है धमकी 
 इसी बीच महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी भी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा है- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। आपको बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगी, जिसमें लगभग 50 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। वहीं, 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई। पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश रही है। इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी।

आरोपी ने बायो में लिखा- मुस्लिम होने पर गर्व है
एक्स पर ट्वीट के जरिए धमकी देने वाले आरोपी आईडी छानबीन की गई तो पता चला कि बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। कट्टर मुस्लिम। पुलिस उस नंबर और ई-मेल की डिटेल ले रही है, जिससे ID बनाई गई है। मामले में लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने लेटर जारी किया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की कई टीमें मिलकर छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static