प्रयागराज में बंदर ने उड़ाए लाखों के नोट, पेड़ पर बैठकर किया ये धमाल; वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:00 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील क्षेत्र से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदर पीपल के पेड़ पर बैठकर 500-500 रुपए के नोट हवा में उछालता नजर आ रहा है। नीचे खड़े लोग उन नोटों को पकड़ने के लिए लपकते दिख रहे हैं।

क्या है पूरी घटना?
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री के लिए बड़ी रकम लेकर आया था। उसने 500-500 के नोटों की गड्डी को एक पॉलिथीन बैग में रखकर अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिया और किसी जरूरी काम से चला गया। इसी दौरान, एक बंदर ने डिग्गी से पॉलिथीन निकाल ली और उसे लेकर पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया।

बंदर ने क्या किया?
जब बंदर को पॉलिथीन में खाने-पीने की कोई चीज नहीं मिली, तो उसने उसमें से नोटों की गड्डी निकाली और रबर बैंड खोलकर नोटों को हवा में उड़ाने लगा। यह नजारा देखकर लोग जमा हो गए और जो नोट नीचे गिर रहे थे, उन्हें लूटने लगे।

कैसे सामने आई घटना?
यह पूरी घटना वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद ही लोगों को इस पूरे मामले की जानकारी मिली।

कितनी रकम थी?
इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि बंदर के हाथ कितनी रकम लगी, लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि राशि लाखों में हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static