काव्य गोष्ठी में अचानक आए बंदर ने मचाया उत्पात, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 12:42 PM (IST)

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद में उस वक्त हलचल मच गई जब एक बंदर ने स्टेज पर आकर धावा बोल दिया। दरअसल, यहां काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एक बंद अचानक स्टेज पर आ धमका। बंदर के उत्पात मचाने के चलते मुख्य अतिथि भी सकते में आ गए।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत बुधवार देर शाम पांचाल घाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गंगा एक्सपीडिशन की 18 सदस्यीय टीम पहुंची। अभियान टीम के स्वागत समारोह के बाद कवि सम्मेलन का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच अचानक एक बंदर ने आकर स्टेज पर धावा बोल दिया। बंदर का उत्पात देख सभी लोग हंसते हुए लोटपोट हो गए।
PunjabKesari
वहीं काव्य पाठ कर रहीं अर्चना सिंह ने बंदर को भगाने का प्रयास किया, तो वह गुस्से में आकर उनके पीछे पड़ गया। बंदर से बचने के लिए उनको स्टेज छोड़कर भागना पड़ा। बाद में एनसीसी कैडेट्स बंदर को अपने साथ ले गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static