विधानसभा का मानसून सत्र: सपा सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री का किया घेराव

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 01:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के आज से शुरू हुए मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों ने प्रांगण में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सरकार विरोधी नारे लगाये और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया। सपा के सदस्यों के हाथ में तख्तियां थी जिस पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे। तख्तियों पर लिखा था कि सरकार कोरोना का प्रसार रोकने में पूरी तरह विफल रही है।

PunjabKesari

उन्होंनें राज्य सरकार के इस्तीफे की भी मांग की। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आ गए और उन्हें सपा सदस्यों ने कुछ देर के लिये रोक लिया और उनका घेराव किया। इस दौरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने स्वास्थ्य मंत्री से कानपुर आकर हालात का जायजा लेने की अपील की, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को आश्वासन दिया और कार्रवाई की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static