Moradabad News: तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को रौंदा, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:04 AM (IST)

मुरादाबाद (सागर रस्तौगी): मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे पाकबड़ा थाने के सामने फ्लाईओवर के पास हुआ।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि रामपुर का रहने वाला एक परिवार राजमार्ग के किनारे खड़ा था, तभी दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में फुरकान (28), उसकी पत्नी सीमा (26) और उनकी बेटियों इफ्फत (दो) और रमीशा (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने बताया कि इसके बाद कार एक अन्य खड़ी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कार का चालक और एक बुजुर्ग यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने परिवार के चार सदस्यों की मौत की पुष्टि की। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक रामपुर जिले का रहने वाला है। सड़क किनारे खड़े होकर सभी लोग वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार सभी रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल का इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static