दर्दनाक घटना : चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, बुझ गए परिवार के दीपक, शवों को देख चीख उठे घरवाले

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 02:23 PM (IST)

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले में दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। बता दें कि घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 

जानें पूरा मामला 
गुरूवार देर रात पयागपुर थाना के मुंडेरवा ठकुराइन गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

दोनों भाइयों ने नहीं लगाया था हेलमेट
गौरतलब हो कि दोनों चचेरे भाई नैतिक सोनी (16) और ओम (17) विशेश्वरगंज थाना इलाके के पुरनिया मोड के निवासी थे। गुरूवार रात करीब 11 बजे जिम से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की  मौत हो गई। बता दें कि दोनों स्कूटी सवार भाइयों ने हेलमेट नहीं लगाया था। उन्होंने अगर हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। 

वाहन की खोज के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 
हादसे की जानकारी परिजनों को मिली तो रोते-बिलखते सभी अस्पताल पहुंच गए। दर्दनाक घटना में दो मौतों से घरवाले गहरे सदमे में हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि स्कूटी सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static