60 घंटे में 100 से ज्यादा सवाल: आयकर विभाग की छापेमारी पर बोले आजम- दुआएं जारी रखें क्योंकि जुल्म अभी जारी है… VIDEO

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 10:21 PM (IST)

Rampur News: सपा नेता आजम खान के घर पर इनकम टैक्स की रेड आखिरकार 60 घंटे बाद खत्म हो गई...शुक्रवार की शाम करीब पौने सात बजे यह छापेमारी खत्म हुई...आयकर विभाग की टीम के सभी 40 सदस्य घर से बाहर निकले तो उनके साथ 22 बैग थे...वहीं आजम और  उनके बेटे IT टीम को गेट के बाहर तक विदा करने आए...तीन दिन चली आयकर विभाग की छापेमारी के बाद आजम खान ने कहा मेरा दामन आज भी बेदाग है...

आयकर वालों को मेरे यहां कुछ नहीं मिला... आजम खान ने साथ ही अपनों समर्थकों से अपील करते हुए कहा अपनी दुआएं जारी रखें क्योंकि जुल्म अभी जारी है.... वहीं आयकर विभाग की कार्रवाई पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने कहाकि जैसी करनी वैसी भरनी...आजम खान को उनके कर्मों की सजा मिल रही है…

गौरतलब है कि 13 सितंबर की सुबह इनकम टैक्स ने आजम खान और उनके करीबियों पर यूपी से एमपी तक रेड मारी...रामपुर में आजम खान की कोठी पर छापा पड़ा... IT  टीम की छापेमारी के दौरान आजम खान, उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और दोनों बेटे मौजूद थे... 60 घंटे की रेड के दौरान आईटी की टीम ने आजम खान से कई सवाल पूछे...टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी, टायर एजेंसी शॉप, दूध डेयरी और हमसफर रिजॉर्ट की इनकम से जुड़े सवाल भी पूछे...साथ ही पत्नी और बहू के गहनों की भी पड़ताल की गई...इस पूरी कार्रवाई में आजम से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static