कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रदेश में 77 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बने

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण 77 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं तथा प्रवासियों के लिये 349 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए है जहां पॉजिटिव आने पर उन्हें रखा जायेगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में यह निणर्य लिया गया है। राज्य में 77,989 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं । इन इलाकों में संक्रमण को रोकने के लिये सैनेटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है ।संक्रमितों को एक सप्ताह की दवा दी जा रही है ।

कंटेनमेंट जोन में लगभग 36 लाख की जनसंख्या शामिल है । इन इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को कोरोना के बचाव से जागरूक किया जा रहा है । क्वारंटीन केन्द्र में दवाईयों के साथ खाने पीने की सुविधा भी सरकार दे रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static