'कश्मीरियों के दिल में बसता है Pakistan, वहां के लोग ही हमारे असली भाई', Kashmiri महिला ने 'पाक प्रेम' का खोला ऐसा राज, खौल उठेगा खून
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:42 PM (IST)

Viral Video: कश्मीर की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर हिदुस्तानी सन्न रह गया। वायरल वीडियो में महिला ने दावा किया कि कश्मीर के अधिकतर मुस्लिम दिल से पाकिस्तान को अपना मानते हैं। महिला का कहना है कि भले ही वह हिंदुस्तान में रहती है, लेकिन उसका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है। वायरल वीडियो में कश्मीरी महिला ये कहती नजर आ रही है कि कश्मीर के लोग पाकिस्तानियों को ही अपना असली भाई-बहन मानते हैं और वहीं से उन्हें अपनापन महसूस होता है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ-साथ बहस का विषय भी बन गया है।
'पाकिस्तान के मुस्लिम ही असली भाई हैं'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने महिला से पूछा कि कश्मीर के लोग हिंदुस्तान को अपना मानते हैं या पाकिस्तान को? इसके जवाब में महिला ने कहा कि पाकिस्तान उनके दिल में बसता है। ज्यादातर कश्मीरियों के दिल में पाकिस्तान ही है। जब शख्स ने महिला से पूछा कि वो तो हिंदुस्तान में रहती है फिर ऐसा क्यों ? इसका जवाब देते हुए महिला ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाई-भाई तो हैं लेकिन पाकिस्तान के मुस्लिम ही उनके असली भाई हैं। वो सिर्फ पाकिस्तान को दिल से अपना मानती है।
फूटा लोगों का गुस्सा
महिला का वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बहुत से यूजर्स ने महिला के इस बयान को देशविरोधी बताया और कहा कि जो लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की तरफदारी करते हैं, उन्हें यहां रहने का कोई हक नहीं है। वहीं, कुछ लोगों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे विचार कश्मीर की नई पीढ़ी पर क्या असर डालेंगे ?
आग में घी डालने का काम कर रहा वीडियो
कश्मीरी महिला का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले से ही जनता में आक्रोश है। ऐसे में यह वीडियो आग में घी डालने का काम कर रही है। बता दें कि वीडियो को indiaanbhai नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है।