मस्जिद में मांस रखने का मामला: क्या था आरोपी का असली मकसद?... अब पुलिस रिमांड में खुलेंगे बड़े राज

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 06:33 AM (IST)

Agra News: आगरा पुलिस ऐतिहासिक जामा मस्जिद में कथित तौर पर मांस के टुकड़े रखने वाले आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त (नगर) सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लेने की अदालत में दायर करेगी। उन्होंने बताया कि अब तक जांच में केवल नजरुद्दीन नामक व्यक्ति की ही संलिप्तता सामने आई है और नजरुद्दीन से पूछताछ में ही पता लगेगा कि इस घटना में उसके अलावा और कोई शामिल था या नहीं। एक अदालत ने शनिवार को आरोपी नजरुद्दीन को जेल भेज दिया था।

जानिए, आरोपी की मां ने संवाददाताओं से बातचीत में क्या दावा किया?
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की मां रुखसाना ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि उसका बेटा बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा कि नजरुद्दीन की बीवी उसे गुलाम कहकर बुलाती है। करीब 20 दिन पहले नजरुद्दीन ने सड़क पर अपने पिता के साथ गाली-गलौज की थी। इस पर उसके भाई ने उसे कई थप्पड़ मारे थे। इसके बाद उसने कहा कि वह सभी को गिरफ्तार करवा देगा... और अब उसने (मस्जिद में मांस फेंकने की) हरकत कर दी। नजरुद्दीन को शुक्रवार को आगरा की जामा मस्जिद में जानवर का मांस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में उसे गुरुवार देर रात मस्जिद के अंदर मांस से भरा एक पैकेट रखते हुए देखा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static