मां ने तीन बच्चों संग फांसी लगाकर किया सुसाइड, एक साथ 4 लोगों की मौत से इलाके में दहशत
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 12:23 PM (IST)
Pratapgarrh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर कोतवाली देहात के भदोही गांव में डेढ़ साल की दो बेटियों व बेटे के साथ विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब पीने का आदी है। वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता था। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण बैश सहित पुलिस फोर्स मौके पर हैं।
पहले बच्चों को सुलाया मौत की नींद
महिला ने छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर दुर्गेश्वरी की सास कमरा खुलवाने गई। आवाज देने पर कमरा न खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नजारा देखकर हैरान हो गए। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।