UP के Hardoi में दिल दहला देने वाली घटना, जेठ ने गहरी नींद में सो रही मां-बेटी को जिंदा जलाया.... मासूम की मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 03:32 PM (IST)

हरदोई(मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हरदोई (Hardoi) जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी मासूम पुत्री (Daughter) को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस (Police) सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार और सोमवार की रात करीब 2 बजे गहरी नींद में सो रही मां और 9 माह की मासूम बेटी को महिला (Woamn) के जेठ ने डीजल (Diesel) डाल कर जिंदा जला दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल (Injured) मां बेटी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां डाक्टरों (Doctor) ने 9 महीने की मासूम को मृत घोषित कर दिया। महिला का पति नौकरी (Job) के सिलसिले में बाहर गया था। पुलिस अवैध संबंध के अलावा प्रॉपर्टी के विवाद के हिसाब से मामले की जांच कर रही है। आरोपी जेठ की पुलिस (Police) सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इलाज के लिए जाते समय रास्ते में 9 माह की मासूम ने तोड़ा दम
उन्होंने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर हरैया में रात करीब दो बजे उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के रहने वाले शिवनाथ की 30 वर्षीय पत्नी राम श्री और उसकी 9 माह की बेटी आशिकी जो एक ही चारपाई पर सो रही थी। अचानक चारपाई में आग लगने से जलने लगी। उसी के पड़ोस में दूसरी चारपाई पर तीन बच्चे सो रहे थे। शोर सुनकर बाकी परिवार के लोग और गांव के लोगों ने दोनों को किसी तरह बचाया और आग लगने से झुलसी मां -बेटी दोनों को सीएचसी मल्लावां पर भर्ती कराया। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए जाते समय रास्ते में 9 माह की मासूम ने दम तोड़ दिया जबकि मां का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
मामले में अवैध संबंध के अलावा प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से भी पड़ताल कर रही पुलिस
मृतक बच्ची का पिता लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है और वह कुछ दिन पूर्व ही गांव से लुधियाना गया है। महिला के चचिया ससुर ने उसके जेठ परमेश्वर पर महिला और उसकी पुत्री पर डीजल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पाकर एसपी राजेश द्विवेदी , एसएसपी नृपेंद्र सहित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे। एसपी के मुताबिक परिवार वालों की शिकायत के आधार पर आरोपी जेठ की तलाश की जा रही है जो फरार है। पुलिस इस मामले में अवैध संबंध के अलावा प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता