बागपत में सास-बहू की सड़क पर भिड़ंत, परिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदला; CCTV में कैद हुई भयानक मारपीट
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:42 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सास-बहू के बीच विवाद सड़क पर खूनी संघर्ष में बदल गया। यह पूरा मामला बरवाला गांव का है, जहां घर में शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूरा गांव रणभूमि बन गया।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक काली स्कॉर्पियो सड़क पर रुकती है। कार से दो महिलाएं दुपट्टे से नकाब बांधे उतरीं, उनके पीछे कुछ युवक भी थे। दोनों पक्षों में सड़क पर आमने-सामने आते ही बहस शुरू हो गई, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान कुछ लोग लाठी लेकर हमला कर रहे थे, कुछ घूंसे और लात मार रहे थे, वहीं कुछ लोग भाला लेकर दौड़ते हुए लड़ाई में शामिल हो गए। इस बीच एक बुजुर्ग ने काली स्कॉर्पियो पर लाठी से हमला किया और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सास-बहू भी भिड़ीं
इसी बीच सास और बहू आपस में भिड़ गईं। बहू ने सास को पकड़कर धक्का दिया और दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर थप्पड़ और जूते मारना शुरू कर दिया। साथ ही पुरुष भी आपस में लड़ पड़े। इस अफरातफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि यह मामला पुराना पारिवारिक विवाद का है। बहू ने गुस्से में अपने मायके पक्ष के लोगों को बुला लिया था, जिसके बाद यह हिंसक घटना हुई। रमाला थाना इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।