बेटा का अंतिम संस्कार करने के लिए रोती-बिलखती रही मां, नहीं पसीजा किसी का दिल; फिर ऐसे हुआ संस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 12:40 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जहां आए दिन अस्पतालों के दौरे कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा करते है। वहीं, मेरठ जिले का एक वीडियो स्वास्थ्य विभाग के दुरस्त सेवाओं की पोल खोल रहा है। जहां एक मां एक अपने बेटे की लाश को ठेले पर लेकर घंटों घूमती रही लेकिन उसे एक एंबुलेंस तक नहीं मिली। सड़क पर आते-जाते लोगों के सामने बिलखती रही लेकिन मां को देखकर किसी का दिल नहीं पसीजा। अब सवाल ये है कि ये ठेले पर जो लाश है वो किसकी है। एक बदनसीब की, सिस्टम की जा फिर संवेदनाओं की।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के तेजगढ़ी चौराहे के पास का है। जहां बीते दिन शराब की दुकान से कुछ दूरी पर एक युवक का शव पड़ा था। घंटों तक लोग वहां से गुजरते रहे लेकिन किसी ने भी शव की तरफ ध्यान नहीं दिया। इसी कड़ी में दोपहर के समय मृतक के परिजन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे। बेटे का शव देकर मां बिलख पड़ी और चिल्लाने लग गई। जिस पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग महिला को रोते बिलखते देखते रहे लेकिन किसी ने भी न तो एंबुलेंस बुलाई और न ही कोई महिला की मदद करने के लिए आगे आया। इसी बीच महिला का छोटा बेटा एक ठेला लेकर आया और अपने मृतक भाई के शव को उस लाध लिया।
PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- CM योगी के घर आई खुशियां: छोटे भाई का हुआ प्रमोशन, सेना में बने सूबेदार मेजर


PunjabKesari
इसके बाद मां-बेटा मृतक का शव लेकर लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे ताकि कोई अंतिम संस्कार में मदद कर दे। लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। महिला अपने बेटे के शव को ठेले पर लेकर कई घंटों तक घूमती रही। वहीं, जब कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया तो महिला ने तेजगढ़ी पुलिस चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज अमित मलिक से मदद की गुहार लगाई। चौकी इंचार्ज की पहल पर लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए पैसे इकट्ठा किए। जिसके बाद युवक के शव अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static