VIDEO: दो माह की बच्ची को नाले में फेंककर मां ने की हत्या, पुलिस से कहा- बेटी को उठा ले गई बिल्ली
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 06:32 PM (IST)

कहते हैं मां के पैरों के नीचे जन्नत है तो बाप जन्नत का दरवाजा है...लेकिन अगर यही मां दो महीने की दुधमुंही बेटी को नाले में फेंक दे और मरने तक उसको निहारती रहे तो यह सुनकर शायद आपको यकीन नहीं होगा…