मर गई मां की ममता! झगड़ा पति से, सजा मासूम को... UP में मां ने अपनी ही एक साल की बच्ची को फांसी पर लटकाया, बर्थडे से एक दिन पहले उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:52 PM (IST)
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक मां ने अपनी एक साल की मासूम बेटी को पति से झगड़े के बाद फांसी के फंदे से लटकाकर मौत के घाट उतार दिया। मां की ममता को शर्मसार करने वाली इस घटना से पूरा परिवार और इलाका सदमे में है। पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फ़ोन पर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा...मासूम को फांसी पर लटका दिया
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की रहने वाली उमारानी की बेटी खुशबू की शादी चरखारी क्षेत्र के अरविंद से हुई थी। अरविंद की शराब की आदत की वजह से दंपत्ति में आए दिन झगड़े होते रहते थे। खुशबू अरविंद के साथ अलग रहना चाहती थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। लगातार झगड़ों और तनाव से परेशान खुशबू कुछ समय पहले अपनी एक साल की बेटी ऋषिका को लेकर मायके आ गई थी। वहीं मंगलवार सुबह फिर पति-पत्नी के बीच फोन पर कहासुनी हुई। इसी विवाद से आहत होकर खुशबू ने गुस्से में आकर अपनी मासूम बेटी को फांसी के फंदे से लटका दिया। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही।
खुशबू ने खुद सबको दी घटना की सूचना
खुशबू ने दूसरे कमरे में मौजूद अपने भाई को आकर बताया कि उसने अपनी ही बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया है। जिसके बाद सभी को घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पति-पत्नी के विवाद ने छीन लीं परिवार की खुशियां
खुशबू की मां उमारानी ने बताया कि खुशबू मानसिक रूप से कमजोर भी रही है, जिसका इलाज कराया जा चुका था। मासूम की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। इस वारदात से इलाके के लोग हैरत में है कि एक मां अपने ही बच्चे के साथ ऐसे कैसे कर सकती है। पति-पत्नी के विवाद ने न सिर्फ एक मासूम की जान ले ली, बल्कि एक पूरे परिवार की खुशियां भी छीन लीं।

