बसपा सांसद दानिश अली प्रकरण में नोटिस के बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मिले सांसद बिधूड़ी, शर्मनाक बयान पर चौतरफा घिरे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इससे कुछ दिन पहले उनकी टिप्पणी के लिए भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कई विपक्षी दलों की इस मांग के बीच कि ओम बिरला बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करें, भाजपा के कई सांसदों ने भी उन्हें पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अली ने बिधूड़ी को उकसाया।
क्या कहा था दानिश अली को बिधूड़ी ने?
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में कार्यवाही के दौरान शब्दो की मर्यादा भूल बसपा सांसद दानिश अली को लेकर अभद्द टिप्टणी की। उन्होंने कहा कि 'ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, भड़वे... ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है...इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को' यह सुनते ही विपक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
अब मेरी बाहर लिंचिंग करवाने की चल रही तैयारी
लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद चर्चा में आए बसपा सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या भी करवाई जा सकती है। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दानिश अली ने दावा किया, 'पहले संसद में मेरी शब्दों से लिंचिंग कराई गई और अब बाहर लिंचिंग कराने के लिए विमर्श चलाया जा रहा है।' दानिश अली ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने संसद में उन्हें धमकी दी थी कि वे उन्हें बाहर देख लेंगे।