UP Politics: 'हां, मैंने जुर्म किया है...', BSP से सस्पेंड होने के बाद बोले सांसद दानिश अली

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:03 AM (IST)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित किए जाने के बाद जारी बयान में कहा कि वह बहन मायावती के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। जिन्होंने उन्हें पार्टी का टिकट देकर लोक सभा का सदस्य बनने में मदद की।
 

PunjabKesari

उन्होंने कहा ‘‘ बहन मायावती ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। उनका मुझे असीम स्नेह और समर्थन मिला लेकिन उनका आज मेरे निष्कासन का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा की नीतियों के अनुरूप कार्य करने और पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है।''      

अली ने कहा ‘‘ मैंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की जनविरोधी नीतियों की मुखालफत ज़रूर की है और आगे भी करता रहूँगा। चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता की संपत्तियों की लूट के खिलाफ भी मैंने आवाज़ उठाई है और उठाता रहूंगा, क्योंकि यही सच्ची जन सेवा है। यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने यह जुर्म किया है, और मैं इसकी सज़ा भुगतने को तैयार हूं। मैं अमरोहा की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप की सेवा में हमेशा हाज़िर रहूंगा।'' 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static