सांसद हरीश द्विवेदी बोले-​ ​युवाओं के हित के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध​ ​है

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:49 PM (IST)

 बस्ती: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद हरीश द्विवेदी ने बुद्धवार को कहा है कि केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही ​​है और विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करके उन्हे लाभ दे रही है। सेवा योजन कार्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन करने के बाद द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए उनको प्रशिक्षित करने के साथ-साथ रोजगार मेला भी आयोजित कर रही है। रोजगार मेले में निजी कंपनियों द्वारा लगभग दो हजार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर गरीब एवं वंचित लोगों का बैंकों में जनधन खाता खुलवाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये गये, सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार द्वारा मेडिकल कालेज की स्थापना कराया गया। 600 लोगों को बैठने की क्षमता वाले भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी पेक्षागृह का निर्माण कराया गया है। बस्ती, टांडा लुम्बिनी मार्ग के निर्माण होने से लोगों को आवागमन की सुविधा मिली। प्रयागराज एवं बनारस के लिए बस्ती से ट्रेनों का संचालन करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static