‘लड़का बहुत गरीब...बहन विकलांग है’, रवि किशन ने की नौकरी देने की सिफारिश, VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:19 PM (IST)

लखनऊ: गोरखपुर के सासंद भोजपुरी जगत के सुपरस्टार रवि किशन अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। अभी हालही में संसद में उनका समोसा प्रेम दिखा था जिसको लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की बाते हो रही थी। इसी बीच एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें रवि किशन किसी गरीब लड़के की नौकरी के लिए शिफारिश करते नजर आ रहे हैं।  

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में रवि किशन फोन पर किसी से कहते हैं- 'हाऊ आर यू। गुड मार्निंग। एक बहुत गरीब लड़का आया है, तीन सालों वही काम करता था राज श्रीवास्तव। उसकी सैलरी 35 हजार थी। उसकी बहन विकलांग है। उसकी जॉब चली गई है, लेकिन वो बहुत टैलेंटेड है।' रवि किशन वीडियो में राज श्रीवास्तव की मदद के लिए भावुक होकर विनती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने पोस्‍ट किया है। हालांकि, ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

कई यूजर्स के द्वारा इस वीडियो को पूराना बताया जा रहा है और कई इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आदित्य नाम के एक एक्स यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि अब मेरे डूबते हुए करियर को केवल रवि किशन जी ही कमबैक करवा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static