होटल पहुंचे युवक-युवती, जल्दबाजी में बुक कराया कमरा, फिर अंदर दोनों ने की हदें पार; जब स्टाफ ने खोला दरवाजा तो नजारा देख मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 04:43 PM (IST)

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 जुलाई की शाम 4 बजे बुधवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर इलाके के हाईवे किनारे स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में अलका बिंद नामक लड़की का शव कंबल में लिपटा मिला था। होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि पिछले दो महीने से लड़की अपने प्रेमी के साथ यहां आ रही थी। 

जान-पहचान होने के चलते रजिस्टर पर कोई एंट्री भी नहीं की गई। लड़की के प्रेमी ने कमरा बुक कराया था। दोनों कमरे में गए लेकिन शाम तक बाहर नहीं निकले। रूम को खाली समझकर शाम को होटल कर्मी सफाई करने के लिए अंदर गया तो बेड पर लड़की की लाश देख सन्न रह गया और उसकी चीख निकल गई। 

साहब बिंद-अलका बिंद के बीच एक साल से था प्रेम-प्रसंग 
पुलिस ने इस मामले में होटल में लगे CCTV की मदद से 27 घंटे के अंदर आरोपी लड़की के बॉयफ्रेंड साहब बिंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। प्रेमी साहब बिंद मिर्जामुराद का ही निवासी है। पुलिस ने हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग था। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना गुनाह 
साहब बिंद ने अफसरों के सामने हत्या की वजह का खुलासा किया। प्रेमी साहब बिंद ने कहा कि अलका शादी का दबाव बना रही थी। मैं शादी नहीं करना चाहता था। बार-बार पैसे मांगती थी। मैं पैसे देते-देते थक गया था। इसलिए यह कदम उठाया। आरोपी ने बताया कि वह गुजरात वापस जाना चाहता था लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के चलते नहीं निकल पाया। वह सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था।  

कब और कैसे हुई दोनों की मुलाकात 
साहब ने पुलिस को बताया कि अलका से उसकी मुलाकात साल 2024 में मेहंदीगंज में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। दोनों ने एकदूसरे को मोबाइल नंबर दिया। जिसके बाद उनकी बातचीत शुरू हो गई। होटल विधान बसेरा में दोनों नवरात्रि और होली के मौके पर मिलते थे। मिलने के बाद साहब गुजरात चला जाता था। 

परिजनों ने कलकत्ता-दिल्ली नेशनल हाइवे किया जाम  
रूपापुर महाविद्यालय की एमएससी स्टूडेंट अलका बिंद (22) की ह्त्या के बाद उसके परिजनों ने गुरुवार सुबह कलकत्ता-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम कर दिया। डीसीपी आकाश पटेल, एसडीएम राजातालाब भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर हाइवे खाली करवाया। अलंका बिंद वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज निवासी नर्सरी संचालक चन्द्रशेखर बिंद की बेटी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static