यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में मुकेश अंबानी बोले- उद्योग और सहयोग से विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है यूपी

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 01:42 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने की कड़ी में आज से राजधानी लखनऊ (Lucknow ) में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) 2023 का आगाज हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन कर दिया है। उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। इस समिट में मुकेश अंबानी के साथ-साथ बड़े देश के कई बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल है। इसमें संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि, यूपी नए भारत के लिए आशा के केंद्र बन रहा है।

PunjabKesari  
नए भारत के लिए आशा का केंद्र बना UP-मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के बाद संबोधन किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि,  कानून व्यवस्था में सुधार और ईज आफ डूइंग बिजनेस में सुधार के कारण यूपी नए भारत के लिए आशा का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उद्योग और सहयोग दोनों की आवश्यकता है जिसे यूपी पूरा कर रहा है और विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी ने UP में करेंगे 75 हजार करोड़ का निवेश, 1 लाख नए रोजगार के पैदा होंगे अवसर

PunjabKesari

बड़े पैमाने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार
लखनऊ के वृंदावन योजना में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में देश-दुनिया की दिग्गज कारपोरेट हस्तियां उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में साझीदार बनती दिखाई देंगी। यूपीजीआइएस-23 के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तावित निवेश न सिर्फ उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर को गति देगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन का जरिया बन युवाओं के सपनों को भी साकार करेगा।

यह भी पढ़ेंः LIVE: UP GIS 2023 का PM मोदी ने किया उद्घाटन, मुकेश अंबानी सहित देश के कई बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल

PunjabKesari

इन्वेस्टर्स समिट में ये दिग्गज उद्योगपति रहेंगे शामिल
देश और दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। इनमें मुकेश अंबानी (reliance), के चंद्रशेखरन (Tata Sons), कुमार मंगलम बिड़ला (Aditya Birla Group), आनंद महिंद्रा (Mahindra), मुकेश अघी (USISPF), स्वाति दलाल (Abbott Nutrition), नवनीत अग्रवाल (Agarwal Packers And Movers), महेश सुगरू (Tata Motors), उदय सिन्हा (Ekana Group), आदिल जैदी (Ernst & Young), धीरज कपूर (Flipkart), ध्रुव गलगोटिया (Galgotias University), दिनेश गुप्ता (green ply), राजीव गर्ग (Haldigram Group), संजीव कक्कड़ (Indian Oil Corporation), प्रदीप दीक्षित (ITC), आशीष अग्रवाल (JBM Group), अमर सिन्हा (Radico Khaitan), डेनियल बिर्चर (Zurich Airport Asia), Mr. JongBum Park, President and CEO, Samsung Southwest Asia, प्रदीप कुमार गुप्ता (Sharda University), कैलाश चंद्र झंवर (Ultra Tech Cement), डॉ जगदीश गुलाटी (United Group),  सहित तीन सौ से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static