मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, ढाई लाख रुपए का था ईनामी

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 06:13 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शनिवार शाम झारखंड पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुख्तार अंसारी गिरोह के ढाई लाख रुपए के ईनामी शूटर को एक सशस्त्र मुठभेड़ में मार गिराया है।

मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज जमशेदपुर में ढेर
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने झारखंड के जमशेदपुर जिले में अनुज कनौजिया नामक शूटर को मार गिराया है। मारा गया बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर था और उसकी गिरफ्तारी पर ढाई लाख रुपए का इंनाम घोषित था।

ढाई लाख रुपए का इनामी था अनुज कनौजिया
उन्होंने बताया कि एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर अनुज कन्नौजिया को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अपराधियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में अनुज कन्नौजिया मारा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static