iPhone खरीदने की सनक में नाना के घर चोरी, नाती ने 5 हजार में बेचे ढाई लाख के गहने, पुलिस ने पकड़ा तो बोला Sorry

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 02:19 PM (IST)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां नौवीं कक्षा के एक छात्र ने आईफोन खरीदने के लिए अपने नाना के घर ही चोरी कर ली। छात्र ने घर की अलमारी से दो कंगन चोरी कर महज पांच हजार रुपये में बेच दिए। पुलिस की पूछताछ में छात्र ने अपना जुर्म स्वीकार किया। 

पुलिस ने पकड़ा तो मांगी माफी
पूरा मामला मेरठ रोड स्थित नंदग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कालोनी का है। बुजुर्ग के घर की अलमारी से सोने के दो कंगन चोरी हो गए। इसका शक बुजुर्ग को नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले अपने ही नाती पर हुआ। वह ज्यादातर अपने नाना के घर पर ही रहता था, क्योंकि नाना उसे बेहद प्यार करते थे। दोनों कंगन की कीमत ढाई लाख रुपये थी। मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस की जांच में बुजुर्ग का नाती ही शक के घेरे में आया। पुलिस ने नाती को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बता दें कि छात्र के कब्जे से एक कंगन भी बरामद किया गया है। 

आईफोन-13 खरीदने के लिए की चोरी 
नाती ने पूछताछ में बताया कि उसे आईफोन-13 खरीदना था। जिसके लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने घर से एक महीने पहले कंगन चोरी कर लिए थे। छात्र ने एक कंगन अपने एक परिचित को साढ़े तीन हजार रुपये में बेच दिया। वहीं दूसरा कंगन डेढ़ हजार रुपये में बेच दिया। 

पुलिस ने पकड़ा तो बोला सॉरी
पुलिस का कहना है कि छात्र ने कान पड़कर सॉरी बोला। आईफोन के चक्कर में उससे गलती हो गई। छात्र ने कंगन चोरी कर बेचा लेकिन उसे पता ही नहीं था कि उसकी कीमत क्या है। दोनों कंगन बेचने पर भी वह महंगा आईफोन नहीं खरीद पाया। उसने सारे पैसे अपने खाने-पीने में ही खर्च कर दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static