बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट ने दी जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 07:27 PM (IST)

लखनऊ: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट ने एक लाख की मुचलके पर जमानत दी है। इसकी जानकारी मुख्तार के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने दी है। बता दें कि 2011 से ही अंसारी जेल में बंद है। वहीं दरोगा सिंह ने कहा कि गैंगस्टर के मामले में 2011 से जेल में बन्द है जबकि सिर्फ 10 साल की सजा होती हैI हालांकि अभी केवल गैंगेस्टर एक्ट के मामले जमानत मिली है। उन पर अभी और  हत्या समेत कई मुकदमें दर्ज है। जिसकी वजह से अंसारी अभी जेल में ही रहेंगे। 
PunjabKesari
बता दें कि मऊ पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के जेल से छूटने की खबर का प्रेस नोट जारी कर किया खंडन। अंसारी पर करीब 10 मामले अभी और हैं, फिलहाल केवल एक मामले में जमानत मिली है। अभी 9 मामलों में जमानत मिलना बाकी है। ओपी सिंह ने कहा कि अभी मैंने कोर्ट का आदेश देखा नहीं है, लेकिन उनके ऊपर अभी कई मुक़दमे दर्ज हैं, लिहाजा अभी रिहाई संभव नहीं दिख रही है। इसके अलावा एक अन्य पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि एक शातिर अपराधी को जमानत मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। लिहाजा इस जमानत के खिलाफ अपील होना चाहिए, वैसे तो उनकी रिहाई मुश्किल है, लेकिन उन्हें अन्य मामले में भी जमानत मिल सकती है। मुख्तार अंसारी ने चुनाव के समय का लाभ उठाया है। उन्हें पता है कि पुलिस और जिला प्रशासन चुनाव में व्यस्त है। इसी का फायदा उठाया गया है। अब यह सुनिश्चित करना होगा कि ठोस पैरवी की जाए।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static