जज के सामने गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी, बोला- 18 साल से जेल में हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं...

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 10:51 AM (IST)

बाराबंकी: बांदा जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी एक बार पेशी के दौरान कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाया है। दरअसल, गैंगस्टर एक्ट के तहत पेशी में गवाह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। इस दौरान मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में जज के सामने गुहार लगाई। मुख्तार ने कहा कि साहब ये मुकदमा फर्जी है, जब 18 साल से मैं जेल हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं, ये पूरा मुकदमा राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है। इस पर जज ने मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख 24 नवंबर तय की है।
PunjabKesari
इस बारे में मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी ने मुझे बांदा जेल भी मुकदमे के सिलसिले में मिलने के लिए बुलाया है। आज विशेष सत्र न्यायधीश जज कमल कांत श्रीवास्तव की कोर्ट में गैंगेस्टर एक्ट के मामले में पेशी हुई। मुकदमे में गवाह नहीं आया। अगली तारीख 24 नवंबर की लगी है। जाफर चंदा समेत अन्य लोगों की अलग-अलग जेलों से वर्चुअल पेशी हुई, बाकी की हाजिरी माफी लगी। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि गलत पते और फर्जी दस्तावेजों के सहारे ली गई एंबुलेंस (UP 41 AT 7171) के मामले में अप्रैल 2021 में कोतवाली नगर पुलिस ने मऊ जिले में श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालक डॉ. अल्का राय के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद मुख्तार अंसारी गैंग के 13 सदस्यों पर 27 मार्च 2022 को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static