Mukhtar Ansari: मेडिकल जांच में मुख्तार अंसारी फिट, जेल में किया गया शिफ्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 06:43 PM (IST)

Banda News: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुख्तार अंसारी को मेडिकल जांच में फिट करार दिया गया है। वहीं, अब उन्हें मेडिकल काॅलेज से जेल में शिफ्ट कर दिया गया हैैै। दरअसल जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनके करीब 10 टेस्ट किए गए। जांच के बाद रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें उन्हें फिट करार दिया गया है। इसके बाद से उन्हें जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को मंगलवार प्रात: 3.55 बजे जेल से लाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, उन्हें चार-पांच दिनों से गैस और पेट दर्द की शिकायत के साथ मल त्यागने की परेशानी थी। जिसका इलाज किया जा रहा था। वहीं, अब उन्हें मेडिकल जांच में फिट पाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static