मथुरा आंदोलन की कमान संभाल सकती हैं मुलायम की बहू अपर्णा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 01:07 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चल रहा कृष्ण मंदिर विवाद को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से मुलाक़ात की है। वहीं, बताया जा रहा है कि मथुरा आंदोलन की कमान अब मुलायम यादव की बहू अपर्णा यादव संभालेंगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर मनीष यादव ने भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह से भी मुलाक़ात की है।

बता देंं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में मस्जिद को हटा कर मंदिर निर्माण कराने की याचिका को स्वीकार कर लिया। इस मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी। इसके पहले 19 जनवरी 2021 को हाईकोर्ट ने इस याचिका को याचिकाकर्ता के अनुपस्थिति के कारण खारिज कर दी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static