रिश्तों का कत्ल: भतीजा निकला चाचा का हत्यारा, लापता शख्स का 20 महीने बाद मिला कंकाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:39 PM (IST)

अमरोहा (मौo आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है जहां 20 महीने से लापता 40 वर्षीय शख्स का कंकाल तालाब बरामद हुए कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भतीजा ही निकला जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कंकाल बरामद किए है।

आप को बता दें कि अमरोहा के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव देहरा मिलक में एक एक शख्स लगभग 20 महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने थाना सैदनगली में छोटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी परिजनों और पुलिस ने छोटे को काफी तलाश किया था लेकिन कही भी सफलता नहीं मिली थी। पुलिस ने इस हत्या कांड के लगभग 20 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का भतीजा शराब का आदि है और उसने शराब के नशे में दो दिन पूर्व गांव में किसी से कहासुनी हो गई थी जिसमें उसने कहा कि मैंने अपने चाचा को मार दिया। मैं तुम्हे भी देख लूंगा और यह बात पुलिस के कानों तक पहुंच गई जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मृतक के भतीजे सर्वेश को हिरासत में ले लिया कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारे मामले से पर्दा उठा दिया।

गौरतलब है कि 20 महीने पूर्व ही खेत से आते समय चाचा भतीजे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था इसी दौरान भतीजे सर्वेश ने अपने चाचा छोटे की हत्या कर दी थी। शव को तालाब में दबा दिया था पुलिस ने सर्वेश की निशानदेही पर तालाब के गड्ढे से कंकाल बरामद कर लिए है। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी सर्वेश को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static