भतीजे ने चाचा-चाची का काटा गला; दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, 2 लाख की सुपारी लेकर खेला खूनी खेल, गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 12:21 PM (IST)
हाथरस (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में प्रोफेसर के घर में घुसकर दो सगी मासूम बहनों की गला रेत कर हत्या और दंपत्ति को गंभीर घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को फिलहाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। उपचार के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने महज घटना के 24 घंटे में ही मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भतीजे को 2 लाख रुपए की मिली थी सुपारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक छोटेलाल की संपत्ति को हड़पने के लिए उसके चचेरे भतीजे विकास और उसके दोस्त लालूपाल को पूरे परिवार को जान से मारने के लिए 2 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू के अलावा दो तमंचे, कारतूस और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
घटना का मास्टरमाइंड शिक्षक के सगे भाई का बेटा
वहीं आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाइंड सोनेलाल पुत्र बाबूराम निवासी किशनपुर कपलिया थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर शिक्षक छोटेलाल गौतम के सगे भाई बाबूलाल का बेटा है। शिक्षक छोटे लाल गौतम की संपति और जमीन उनके गांव में भी है।सोनेलाल ने अपने रिश्ते के भाई विकास को शिक्षक छोटेलाल गौतम के परिवार की हत्या करने के लिए 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी।परिवार के खात्मे के लिए 20 हजार रुपए का एडवांस भी दिया।
एक साल पहले छोटेलाल को हुई पैरालिसिस
आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कॉलोनी रहने वाले 45 साल के शिक्षक छोटे लाल गौतम मूलरूप से फतेहपुर के रहने वाले हैं। वह 20 साल से हाथरस में रहते हैं। जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज, मीतई में प्रवक्ता हैं। छोटेलाल को एक साल पहले पैरालिसिस अटैक आया था, तब से बिस्तर पर ही हैं। उनकी दो बेटियां सृष्टि (13) और विधि (7) थीं। सृष्टि कक्षा-6 और विधि कक्षा-1 में पढ़ती थीं।
भतीजे ने चाकू से रेता था गला
रिश्ते के भतीजे ने सुपारी लेकर शिक्षक छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी वीरांगना दो बिटिया श्रृष्टि और विधि का चाकू से गला रेत दिया था।इस हत्याकांड में दोनों सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।वही शिक्षक और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था,वही शिक्षक छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी वीरांगना को उपचार के लिए अलीगढ़ भिजवा दिया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं तीन टीमें
घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद अलीगढ़ रेंज के डीआईजी प्रभाकर सिंह भी कल घटनास्थल पर पहुंचे थे। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया था। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को तीन टीमें लगाई थीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर दोनों आरोपियों को महज 24 घंटे में मुठभेड़ कर गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।