पहाड़ों की हसीन वादियों में मनाई होली, केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट... पति सौरभ की हत्या के बाद मनाली के इस होटल में रुके थे मुस्कान-साहिल
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:03 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ के बहुचर्चित और सनसनीखेज़ सौरभ ठाकुर हत्याकांड को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है लेकिन हत्याकांड के बाद अब एक-एक करके नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें सौरभ की हत्यारिन पत्नी और उसका प्रेमी साहिल हत्या के बाद किस तरह मौज मस्ती करने पहाड़ों की हसीन वादियों में पहुंच गए थे, जहां दोनों ने होली मनाई, केक काटकर जश्न मनाया, ये इन वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।
दरअसल, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ ठाकुर नाम के युवक की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने बेरहमी के साथ हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हत्यारों ने सौरभ ठाकुर की हत्या करने के बाद उसके शरीर के 15 टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट के अंदर घोलकर जमा दिया था। वहीं घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारिन पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को धर दबोचा जिन्हें जेल भेजा जा चुका है। वहीं पुलिसिया तफ्तीश में ये बात भी सामने आई है कि सौरभ ठाकुर की हत्या को अंजाम देने के बाद उसकी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल हिमाचल प्रदेश के शिमला मनाली और कसौल घूमने गए थे जहां उन्होंने खूब मौज मस्ती की। इसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
साहिल को अपना पति बताते हुए ड्राइवर से मंगवाया केक
पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पति की बेरहमी के साथ हत्या को अंजाम देने के बाद पत्नी मुस्कान उसका प्रेमी साहिल होली मना रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो शिमला का है जहां सौरभ की हत्या करने के बाद साहिल और मुस्कान पहुंचे थे जहां उन्होंने होली मनाई थी। वहीं एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें मुस्कान केक काटकर साहिल को खिलाती हुई नजर आ रही है और साहिल उसे चूमता हुआ नजर आ रहा है। जो होटल पुर्णिमा का है। इसके बाद दोनों किसी डिस्को में गानों की धुनों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ एक वीडियो और भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुस्कान जन्मदिन मनाने के लिए केक मंगाती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये केक मंगाने को व्हाट्सएप मैसेज मुस्कान के द्वारा उन्हें शिमला ले जाने वाले ड्राइवर को किए गए थे जहां मुस्कान ने साहिल को अपना पति बताते हुए ड्राइवर से उसके जन्मदिन की बात कहते हुए जन्मदिन को मनाने के लिए केक मंगवाया था।
बहरहाल पति सौरभ ठाकुर की हत्या को अंजाम देने के मामले में पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार का सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है और पुलिस इस मामले में और सबूत जुटाने के लिए दोनों को रिमांड पर लेकर गहनता से जांच करते हुए साक्ष्य इकट्ठा करने की तैयारी कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये वीडियो भी पुलिसिया जांच का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे।