जेल में साहिल से मिलने पहुंची नानी, बोलीं- मुस्कान ने प्रेम जाल में फंसाकर करवाई सौरभ की बेरहमी से हत्या

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:20 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल से मिलने उसकी नानी चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचीं। मुलाकात के दौरान उन्होंने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की बात की। नानी ने सौरभ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है और साहिल का इस मामले में शामिल होना उनके लिए भी एक बड़ा सदमा है। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल को नशे की लत लग गई थी, और यह घटना उसी का परिणाम है।

नानी के अनुसार, मुस्कान ने साहिल को पहले अपने हुस्न के जाल में फंसाया, फिर उसे सौरभ के कत्ल में शामिल करवाया। नानी ने यह भी कहा कि साहिल का तंत्र-मंत्र से कोई लेना-देना नहीं है, यह पूरी तरह से एक नशे की लत और मुसीबत की वजह से हुआ है।

जेल प्रशासन का बयान
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने मुलाकात के लिए नियमानुसार पर्ची लगाई थी। जेल मैनुअल के अनुसार, परिजनों को मुलाकात की अनुमति दी जाती है, और नानी भी इस श्रेणी में आती हैं, इसलिए उन्हें मिलने दिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साहिल के साथ जेल में किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार की कोई खबर नहीं है, और यह पूरी तरह से निराधार हैं। अभी साहिल को किसी भी कार्य में नहीं लगाया गया है, क्योंकि उसे जेल में काम पर लगाने के लिए 10 दिन पूरे होने का इंतजार किया जा रहा है।

साहिल ने जताई बाल कटवाने की इच्छा
जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि साहिल ने अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि उसके बाल कटवाए जाएं। इस अनुरोध को जेल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया और उसके बाल छोटे करवा दिए गए, हालांकि वह गंजा नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई है।

मुस्कान से नहीं हुई कोई मुलाकात
उधर, मुस्कान से मिलने के लिए अभी तक कोई भी परिजन या रिश्तेदार नहीं पहुंचे हैं। सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के आरोप में मुस्कान और साहिल दोनों ही जेल में बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static