''मुसलमान भी हमारे हैं, संघ के लिए कोई कोई पराया नहीं है...'', लखनऊ में बोले मोहन भागवत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 03:12 PM (IST)
Lucknow: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और RSS मिलकर उत्तर प्रदेश में सभी वर्ग के वोटरों को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में लखनऊ में संघ की बैठक के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। संघ प्रमुख ने कहा कि मुसलमान भी हमारे हैं वो हमसे अलग नहीं हैं। बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है, यह देश उनका भी है, वह भी यहीं रहेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी में 3 दिनों से चल रही संघ की बैठक में मोहन भागवत ने कहा कि संघ संपूर्ण समाज को संगठित करना चाहता है. इसमें संघ का कोई पराया नहीं है। जो आज हमारा विरोध करते हैं वह भी हमारे हैं, लेकिन उनके विरोध से हमारी क्षति ना हो इतनी चिंता हम जरूर करेंगे। आरएसएस प्रमुख ने लखनऊ के सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार शाम सेना सहित कुछ अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इसमें उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की आलोचना करने वाले इस धर्म को जानते नहीं है. ऐसे कई उदाहरण हैं जब लोगों ने हिंदू धर्म को जाना और समझा तो वह भी प्रशंसक हो गए। भागवत ने कहा कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि संस्कृति है।
सबका साथ, सबका विकास पर जोर
संघ प्रमुख के संवाद में भी सबका साथ, सबका विकास की झलक देखने को मिली। इस संवाद के दौरान मुस्लिम वर्ग से डॉक्टर मोहम्मद शादाब और आम की कई प्रजातियों के जनक कलीमुल्ला को भी आमंत्रित किया गया था। संघ प्रमुख ने कहा कि संघ सबको जोड़ने और सभी को बुलाने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान का विरोध करने वाले देशों का सहयोग करना चाहिए।