इलाहाबाद: कुंभ के लिए मस्जिद का एक हिस्सा गिराकर मुस्लिमों ने पेश की सौहार्द की मिसाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 10:01 AM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सामाजिक सौहार्द की नई मिसाल पेश की है। इन लोगों ने कुंभ मेले की तैयारी के चलते सड़क चौड़ी करने के लिए मस्जिदों के कुछ हिस्सों को खुद ही गिरा दिया, जबकि प्रशासन को ऐसा करने में डर लग रहा था। 

बता दें कि, इलाहाबाद में अगले साल कुंभ मेले का आयोजन होना है। इसके लिए सरकार पुराने इलाहाबाद में सड़कें चौड़ी करना चाहती है, लेकिन इस काम में कई मस्जिदें आड़े आ रही थीं। प्रशासन को मस्जिदें गिराने में डर लग रहा था कि कहीं विवाद खड़ा न हो जाए, जबकि मुस्लिम युवकों ने दरियादिली दिखाते हुए सरकारी जमीन पर बनी मस्जिदों के कुछ हिस्सों को खुद ही गिरा दिया।

मस्जिद गिराने वाले मुस्लिम समुदाय का कहना है कि ऐसा उन्होंने अपनी इच्छा से किया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद का कुछ हिस्सा हमने गिराया है, वो सरकारी जमीन पर बना था। सरकार कुंभ मेले के लिए सड़क चौड़ी करना चाहती है और हम इसका समर्थन करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static